राज्य मे डेंगू के बढ़ते मामलों पर कांग्रेस ने जताई चिंता

टॉप — देहरादून


स्लग— राज्यपाल से भेंट



देहरादून


कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुँचा राजभवन


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन


राज्य मे डेंगू के बढ़ते मामलों पर कांग्रेस ने जताई चिंता


राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से की राज्य सरकार की शिकायत


बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर राज्यपाल से की हस्तक्षेप की मांग



 


 


 


एंकर— आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष के नेतृत्व में राज्यपाल से भेंट की। और राज्य सरकार को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का जिम्मेदार ठहराया । साथ ही कांग्रेस ने राज्यपाल को प्रदेश में डेंगू पीड़ित और डेंगू से हुई मौत का ब्योैरा भी दिया। वहीं कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं देने में और आपदा क्षेत्र तक राहत पहुंचाने में असफल दिख रही है। ना तो विभाग के पास अभी तक डेंगू से पीड़ित और उससे हुई मौतों का आंकड़ा है, और ना ही रोगियों की संख्या के हिसाब से अस्पतालों में चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी। वहीं कांग्रेस ने राज्यपाल से आग्रह किया कि प्रदेशभर में डेंगू बीमारी को महामारी घोषित किया जाए और इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर पीडितों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही दैवीय आपदा में मारे गये लोगों के परिजनों व आपदा से प्रभावित परिवारों को शीघ्र उचित मुआवजा दिया जाए।


 बाईट— प्रीतम सिंह — कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष